Tona Tootka
होली पर लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय

Holi Par Lakshmi Prapti Ke Upay :
टोटके पूरी श्रद्धा बिश्वास से करने पर पूरी तरह से तुरंत काम करते हैं ।इनमें ज्यादा तामझाम की जरुरत नहीं होती ।बस इन्हें केवल पूरी श्रद्धा से करने की जरुरत होती है । होली की रात को जब होली में आग लगती है ।तब आप होलिका के सामने खड़े होकर एक रूपया का सिक्का लेकर उसे सुखी नील में रंगते हुए लक्ष्मी से धन की कामना करें ।
READ MORE
अगर होलिका के पास ना जा सके तो , घर में ही ये क्रिया करें ।उसके बाद वो सिक्का किसी नीले रंग के कपडे में बांधकर तकिये के निचे रखकर सो जाये। फिर दुसरे दिन उसे अपने साथ पर्स में रखकर रखना ।ये प्रयोग (Holi Par Lakshmi Prapti Ke Upay) पुरे बर्ष भर तक आपको धन धान्य प्रदान करता रहेगा ।चारों तरफ पॉजिटिव एनर्जी बनी रहेगी ।रक्षा करता रहेगा ।आप सभी की मनोकामना पूरी हो ।होली की आपको बहुत शुभकामनायें ।
होली पर किये कराए को नष्ट करने का टोटका

Holi Par Kiye Karaaye Ko Nasht Karne Ka Totka : सभी लोग होली की रात ज्योत अबश्य करें । अपने सभी मन्त्रों को जाग्रत करें , सभी शक्तियों को भोग दें । अपने परिबार के सभी सदस्यों को बिठाकर अनके सर से इक्कीस बार निम्न सामग्री का उतारा (उतार लें) कर लें । इससे नजर , गुजर , हलकी फुल्की दिक्कत , किया कराया ख़तम हो जाता है । ये क्रिया आप होली या दिबाली की रात को अबश्य किया करें । इससे परिबार में खुशहाली आती है , प्रेम बड़ता है ,घर की नेगटिविटी ख़तम होती है ।
READ MORE
Holi Par Kiye Karaaye Ko Nasht Karne Ka Totka Samagri :
उतारा सामग्री में आप इक्कीस लौंग , पांच बताशे, एक बूंदी का लड्डू या मिठाई एक पीस, एक निम्बू , ग्यारह काली मिर्च के दाने , पांच साबुत लाल मिर्च , एक कपूर की टिक्की लेना चाहिए ।
ये सब सामग्री लेकर अपने परिबार के सभी सदस्यों के सर से उतार कर किसी एकांत जगह पर रख आये । कहीं भी रख आये ,लेकिन घर से बाहर होना चाहिए ।
नोट : किसी को यदि कुछ जादा परेशानी हो तो साथ में एक जायफल भी रख लें । उतारा अपने कुल देब या इष्ट के नाम से ही करें ।
सभी सामग्री सरल है , घर पर ही सारे सामग्री मिल जायेगी । इसमें दिशा , कपड़ा , पूजा आदि का कोई भी बंधन नहीं है । इस होली पर किये कराया को नष्ट करने का टोटका (Holi Par Kiye Karaaye Ko Nasht Karne Ka Totka) के बारे में कोई सबाल मत करना , जो जैसा कर ले बस कर लेना चाहिए ।
भैरबजी के अति गोपनीय चमत्कारिक टोटके

Bhairav Ji Ke Ati Gopaniya Chamatkari Totke :
1. नौ बान (ताना) के सुती या रेशमी काले धागे का डोरा (कमर डोर) बनायें । इसमें 9 गांठ लगायें । प्रत्येक गांठ मे लोहे और तांबे के छोटे-छोटे गोल चपटे सिक्के पिरोयें । इसे काले कपडे में बांधकर किसी बबूल या कीकड की जड में शनिबार की रात में गाड दें ।21 दिन तक भैरव मंत्र का 21-21 बार जाप करके सायंकाल इसमे पानी दें ।बहाँ नहिं, जहाँ धागा दबाया है । हटाकर पानी डालें ।
READ MORE
21 दिन बाद इस धागे को निकालकर किसी बच्चे की कमर में बांधें, तो इस चमत्कारी टोटके (Chamatkari Totke) के प्रभाब से उसको शारीरिक, मानसिक बाधाओ से कभी परेशानी न होगी। स्त्री की कमर में बांधें, तो कमर दर्द, मानसिक तनाब, भुत-प्रेत बाधा, योनिबिकार से छुटकारा मिलेगा। बाल टुटना, झाडना बन्द हो जायेगे। पुरुष की कमर मे बांधें, तो पुरुष शक्ति मे वृद्धि होगी, मानसिक तनाब और बबासीर से भि मुक्ति मिलेगी।
2. काले घोडे की नाल के लोहे की अंगूठी मे उसकी पूंछ का बाल और छिपकली की पुंछ का अंन्तिम छोटा टुक्डा डालकर 108 मंत्रो से सिद्ध करके पुरूष शनि की उंगली (मध्यमा) में पहन ले, तो रतिकाल मे तब तक स्खलित नहिं होगा, जब तक यह अंगूठी पहने रहेगा। शारीरिक एबं धातु शक्ति न होने पर थकाबट के कारण शिथिलता आ सकति है, पर स्खलन नहिं होगा।
3. कीकड (बिछु/शम्मी) के पेड की जड, जो दक्षिण की और से उखाडी गयी हो, साफ करके (ग़ौमुत्र, गोबर, गोदूध, गोदही एंबं गाय के घ्रुत से) 108 बार भैरवजी के मंत्र से सिद्ध करके ताबीज बनाकर दायीं बांह या कमर में बांधें, तो सभि प्रकार की बिघ्न-बाधाएं दुर होकर भाग्योन्नति होती है। यह सिद्धि (Chamatkari Totke) शनिबार की अर्धरात्रि में की जाति है।
4. एक चांदी के सिक्के पर शिबजी की तस्बीर बनबाकर उसे चार तह रेश्मी कपडे में लपेटकर ताबीज बनायें। इसे रेशमी कपडे की बेल्ट बनाकर सिर के चांद पर रखकर निचे ठुड्डी के सहारे थोडा दबाकर बांधें और प्रतिदिन आधा घणटा मृत्युंजय मंत्र का जाप करें। इससे रोग ,अकालमृत्यु का योग टलेगा और आयु वृद्धि होगि। इससे भि पहले 108 मंत्र से सोमबार को सिद्ध करें। मंत्र “ओम नम: शिबाय” होगा ।स्त्री की कमर मे बांधें। मानसिक बिकार से पीडित पर यह प्रयोग (Chamatkari Totke) न करें।
5. भैंसे की पुंछ का बाल लेकर 108 मंत्रो से सिद्ध ताबीज बनाकर कमर में बांधने से कामशक्ति (स्त्री-पुरुष। स्त्री के लिये भैस की पुंछ) बढती है। सिद्ध करें।
नोट : ये टोटका (Chamatkari Totke) ऐसे ब्यक्ति कर सक्ते हैं, जो एक लाख भैरव मंत्र किसी-न-किसी रुप में जप चुके हों।
स्वयं सिद्ध टोटके

स्वयं सिद्ध टोटके :
1. 21 दिन तक कीकड कि ब्रूख्य की जड में बरगद के फलों को दबाकर छोड दें । 21 दिन बाद उन्हें निकालकर छाया में सुखायें । फिर चूर्ण करके छानकर रख लें ।
मिश्री और दूध के साथ इस्कका एक चम्म्च प्रतिदिन सोते समय यह स्वयं सिद्ध टोटके करने से भैरव जी की शक्ति बढ्ती है । धातु, अस्थि पुष्ट होति है और कामशक्ति बढति है ।
2. मिटटी के घडे में मदिरा, बबूल की छाल का रस या काढा, बरगद की छाल का रस या काढा, (1:4 छाल और पानी । औटाने पर 1/8 बचनी चाहिए) मुलहठी का चूर्ण और काले घोडे की नाल डालकर ढककर काले कपडे मे लपेटकर कीकड की जड मे दबायें । प्रतिदिन संध्या को उस पर सरसों के तेल का दीपक जलायें । तीन महीने बाद यह मदिरा निकालकर छानकर रख लें । इसका तीन चम्मच प्रतिदिन संध्या में लेने पर प्रचण्ड कामशक्ति प्राप्त होता होति है । यह अद्भुत स्वयं सिद्ध टोटके में से एक है ।
READ MORE
3. उल्लु और कौबे के पंख को खैर की लकडि की आग में सकोरे में बन्द करके एक साथ जलायें । इस काल मे भैरब के मंत्र का जाप करते रहें । इसके ठणडा होने पर भस्म निकालकर कपडे मे छान लें । इस भस्म को जिस परिबार के आंगन मे या दो मित्रो या प्रेमि-प्रेमिका या किसी भी सम्बन्ध के ब्यक्तियो के सिर पर डाल देंगें, यह स्वयं सिद्ध टोटके के प्रभाब से उनमें जन्मजात विद्वेष और कलह उत्पन्न हो जायेगा ।
4. काले घोडे या भैसे की कमर की हडडी के जोड की हडडी का एक टुकडा दुर्बल भैरव शक्ति बाले ब्यक्तियो को भाग्यबान बनाता है । इसे आंगन के मध्य, कमर में या घर के दरबाजे के दायीं तरफ दबाना या बांधना चाहिए । कमर में बांधने पर कामशक्ति प्रचण्ड होति है । ( स्त्रीयों के लिए भैंस)
5. काले रंग के मन्दिर की भांति नुकीले पत्थर को आंगन के मध्य कच्ची जमीन में (नीचे 9 इंच उंपर 18 इंच) लगाने पर दुर्बल भैरव शक्ति सबल होति है ;भाग्य , सन्तान और कामशक्ति को बल मिलता है । यह स्वयं सिद्ध टोटके से तनाब, ख्युब्धता, निराशा, चिन्ता दूर होती है ।
नोट : क्रमांक 3 एबं 4 ऐसे ब्यक्तियों के लिये नहिं है, जिनमें भैरवशक्ति की उग्रता के कारण भाग्य दोष, राजदण्ड, कलह, उग्रता, क्रोध आदि है । इससे उन्हें और हानि होगि ।
चमत्कारिक गर्भकाकिणी टोटके
