Saas Bahu Vashikaran
इन 6 लड़कियों होते हैं ससुराल में अच्छी बहू

In 6 ladkiyon Hote hain Sasural Mein Achhi Bahu : शादी सिर्फ दो दिलों का नहीं बल्कि दो परिवारों, परंपराओं और संस्कारों का मिलन है । शादी के बाद पति और पत्नी का रिश्ता बेहतर होना जितना जरूरी है, उतनी ही अहमियत रखता है सास और बहू के बीच प्यार । अधिकतर सास-बहूओं में अनबन के मामले सामने आते हैं जिनको देखकर लड़के अपने लिए ऐसी लड़की ढूंढने चाहते हैं जो उनके मां-बाप की देखभाल अच्छे से करें और परिवार में सभी का प्यार लेती रहे । मगर खुद के लिए अच्छी पत्नी ढूंढ पाना इतना आसान नहीं होता। अगर आप भी अपनी मां के लिए अच्छी बहू लाना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी राशि की लड़कियों के बारे में बताएंगे जो अच्छी बहू साबित होती है ।
READ MORE
Sasural Mein Achhi Bahu Ki List Me Mesh Rashi :
मेष राशि की लड़कियां सौभाग्यशाली होती है जिस घर में भी बहू बनकर जाती हैं, उस परिवार को खुशियों से भर देती हैं । दरअसल, इन्हें घर चलाना बखूबी आता है जिस कारण इनकी सास के साथ भी अच्छे से पटती हैं । खास बात हैं इन लड़कियों के पति इन्हें पत्नी के रूप में पाकर काफी खुश रहते हैं ।
Sasural Mein Achhi Bahu Ki List Me Brushab Rashi:
स्वभाव से शांत वृषभ राशि लड़कियां जिस घर में भी शादी करके जाती है, वहां सकारात्मक माहौल बना देती हैं । इन्हें घर में किसी के साथ गिला शिकवा नहीं होता और सास के साथ इनका रिश्ता भी मधुर बना रहता है ।
Sasural Mein Achhi bahu Ki List me Kark Rashi :
कर्क राशि की लड़कियों में एक आदर्श बहू वाले सारे गुण मौजूद होते है। ससुराल वालों का दिल जीतना इन्हें बखूबी आता है। ये न केवल सास-ससुर की चहेती बनती है बल्कि पति को भी हमेशा खुश रखती है ।
Sasural Mein Achhi Bahu Ki List Me Kanya Rashi :
कन्या राशि की लड़कियां का स्वभाव काफी मिलनसार होता है इसलिए शादी के बाद जिस घर में भी जाती है, वहां के लोगों को अपना बना लेती हैं। सास के साथ पूरी तरह घुल-मिल जाती हैं। सिर्फ सास की नहीं बल्कि ससुराल के बाकी लोगों के साथ भी इनकी अच्छे से पटती है ।
Sasural Mein Achhi Bahu Ki List me Brischak Rashi :
इस राशि की लड़कियां स्वभाव में काफी शांत व सरल होती हैं । ससुराल वाले इन्हें बहू के रुप में पाकर काफी गर्व महसूस करते है क्योंकि इनका ससुराल में जाने से परिवार की इज्जत और सम्मान दोगुना हो जाता है, यहीं वजह है कि सास भी इनको पलकों पर बिठा कर रखना पसंद करती है ।
Sasural Mein Achhi Bahu Ki List Me Kumbha Rashi:
कुंभ राशि की लड़कियों को स्वभाव काफी हंसमुख होता है । ये जिस भी घर में जाती हैं, वहां का माहौल खुशियों से भर देती है । हालांकि यह दिमाग से काफी तेज होती है, जिस वजह से ये न सिर्फ ससुराल की परेशानियों का हल निकालने में सहायक होती है बल्कि परिवार की आर्थिक स्थिति में भी मदद करती हैं ।
ज्योतिषीय दृष्टि से बेस्ट सास-बहू: कौन-कौन सी राशियों की होती हैं?

Jyotishiy Drishti Se Best Saas Bahu :Kaun -Kaun Si Rashiyo Ki Hoti Hai ?
शादी से पहले हर लड़की को अपनी सास की सबसे ज्यादा टेंशन होती है । उन्हें बस इसी बात का डर होता है कि सास से उनका तालमेल सही बैठेगा या नहीं। प्यार और खट्टी मीठी तकरार से भरे इस रिश्ते में तालमेल बिठाना काफी मुश्किल भी होता है । मगर आज हम आपको कुछ ऐसी राशियों की बेस्ट सास-बहू के बारे में बताएंगे, जिनमें मां-बेटी जैसा प्यार होता है ।
READ MORE
Best Saas Bahu Jodi :(Mesh-Singh Rashi)
मेष और सिंह राशि की महिलाएं एक जैसी सोच रखती है । साथ ही इन दोनों राशि की महिलाएं काफी समझदार होती हैं, जिसके कारण इनकी ट्यूनिंग भी अच्छी हो जाती है ।
Best Saas Bahu Jodi :(Kark-Meen Rashi)
कर्क व मीन राशि वाली महिलाएं बहुत ही खुशमिजाज स्वभाव की होती हैं । यह अपने हर रिश्ते को सहनशीलता और प्यार से निभाती है और यही कारण है कि इस राशि की सास-बहू में बेहद प्यार नजर आता है ।
Best Saas Bahu Jodi :(Singh -Tula Rashi)
इन राशियों की महिलाओं को जितना गुस्सा आता है उतना ही प्यार भी आता है । इसके अलावा इन राशि की महिलाओं की आदतें भी एक जैसी होती है, जिसके कारण इस राशि की सास-बहू में ज्यादा झगड़ा नहीं होता ।
Best Saas Bahu Jodi (Meen- Kanya Rashi)
घर और परिवार को अहमियत देने वाली इन राशियों की सास और बहू के बीच काफी अच्छी अंडरस्टैंडिंग होती है । इन राशियों की सास-बहू परिवार को संभालने के लिए ही सही लेकिन मिलजुकर रहती हैं ।
Best Saas Bahu Jodi (Kanya -Makar Rashi)
कन्या और मकर राशि की सास-बहू अपने रिश्ते के साथ घर-परिवार में भी संतुलन और तालमेल बनाए रखती हैं । खुशियों के साथ-साथ यह अपने दुखों को भी एक-दूसरे से शेयर करती हैं, जोकि इनके खुशनुमा रिश्ते का आधार बनता है ।
सास को अपना बनाने का टोटका

Saas Ko Apna Banane Ka Totka :
कई बार किसी विवाहिता को सास के मनोविज्ञान और उसके व्यवहार से काफी परेशानी होती है । नहीं चाहते हुए भी उनके संबंध में कड़वाहट घुली रहती है । बहू के मन में सास के प्रति जमे मैल को वशीकरण उपाय से ही दूर किया जा सकता है । तो अब आगे बढ़कर सास को अपना बनाने का टोटका (Saas Ko Apna Banane Ka Totka) की ऊपर थोडा नजर डालते हैं , जिसे कोई भी बहु खुद अपना घर पर इस अनोखा टोटका को आजमाकर अपना जीबन को सुधार कर पाए ।
READ MORE
Saas Ko Apna Banane Ka Totka Vidhi :
बहू को चाहिए कि वह सास को अपने प्रभाव में लेकर उनकी आज्ञा और निर्देशों का पालन करे । इसके लिए दूसरे कई उपायों में एक साधारण टोटका कबूतर के पंख का भी है । घर में कबूतर का पंख रखें, लेकिन कबूतरों को अपना घर नहीं बनाने दें । कबूतर के पंख को छिपाकर नहीं, बल्कि मुख्क कमरे की दीवार पर मोर के पंख के बगल में खूबसूरती बढ़ाने अनुसार सजाकर लगा दें ।
इससे सास की नजर जब भी उसपर पड़ेगी, तब उनके द्वारा सजावट की चर्चा के साथ-साथ बहू का भी गुणगान होगा। इसकी शुरूआत होने का अर्थ होगा सास का बहू के प्रति सम्मोहन का बढ़ना।
सास ससुर को वश में करने के लिए उपाय

Saas Sasur Ko Vash Me Karne Ke Liye Upay :
१) सास या ससुर के किसी भी कपड़े का थोड़ टुकड़ा काट कर उनका नाम लिखें लाल पेन से । इसे ७ दिन तक अपने पास रखें रखने के बाद श्मशान में जाकर जला दे । इसे आप दफना भी सकतें हैं ।
READ MORE
२) सास ससुर (Saas Sasur) का व्यवहार अगर आपको परेशान करता है तो काली स्याही से रोटी पर उनका नाम लिखें । अब इस (ससुर के नाम वाली ) रोटी को कुत्ते को खिला दे । सासू के नाम लिखी हुई रोटी को कुत्तिया को खिला दें ।
३) घर पर बर्तन टकराने की आवाज ना होने दें ।
४) रोटी बनाते समय पहली रोटी गाय और आखिरी रोटी कुत्ते की बनाएं । इन्हें रोटी खिलाते समय भगवान से प्रार्थना करें कि घर से सारे झंझट दूर हो जाए ।
५) गोबर (गाय का) से दीपक बनाकर उसमें मीठा तेल और गुड़ डालकर जलाएं । अब इसे घर के मुख्य द्वार के मध्य में रखे । ईश्वर से प्रार्थना करें ।
६) सास ससुर (Saas Sasur) को काबू में रखने के लिए घर के मुख्य द्वार पर श्वेतार्क का पौधा लगाएं ।
७) रोटी बनाते समय तवा जब गर्म हो जाए तब उस पर ठन्डे पानी का छींटा दे फिर रोटी बनाएं ।
८) बहू को सूर्योदय के पहले घर में झाड़ू लगाना चाहिए और इस कचरे को घर के बाहर फेंक देना चाहिए । यह उपाय भी सास ससुर (Saas Sasur) से छुटकारा पाने के उपाय में एक मुख्य उपाय है ।
९) सास ससुर (Saas Sasur) वशीकरण टोटके में एक अन्य टोटका है -घर में मोर पंख रखें ।
१०) कबूतरों को अपने घर में घर न बनाने दें ।
११) कभी भी कोई बाहरी व्यक्ति उपहार में चांदी दे तो इसे ना ले ।
१२) बहु अपने माथे पर हल्दी या केसर की बिंदी लगाए । आरंभ शुक्ल पक्ष के प्रथम बृहस्पति वार से करे ।
१३) आख का पेड़ लगाए घर के मुख्य द्वार पर । सास को काबू रखने के उपाय नें यह अन्यतम है ।
१४) अपने पूजा-स्थान पर बड़े शंख को स्थान दें ।
१५) कृष्ण भगवान की पूजा करें केसर, लोबान, कपूर और चंदन मिलाकर । फिर उस से तिलक लगाएं । इससे भी सास और ससुर (Saas Sasur) को वश में किया जा सकता है ।
१६) सास को काबू में रखने के लिए उन्हें १२-१२ हरी और लाल कांच की चूड़ियां भेंट करें ।
१७) चांदी की चेन गले में धारण करें ।
१८) माता गौरी पर सिंदूर चढ़ाएं । इसे सास को भेंट करें ।
१९) सास आपके बस में हो जाए, इसके लिए सास की छोटी सी फोटो शहद की बोतल में डालें । अब इसे छुपाकर घर के दक्षिण दिशा में रख दें ।
२०) घर की किसी भी एक दीवार का रंग लाल करवा दें ।
२१) किसी से भी कोई भी सफेद वस्तु ना लें ।
२२) सास को काजल भेंट करे चांदी की डिब्बी में डालकर ।
२३) गरीबों को सूजी का हलवा बाटे मंगलवार के दिन ।
२५) भोजपत्र पर सास या ससुर (Saas Sasur) का नाम लिखे । इसे शहद में भिगोकर पीपल के पेड़ के नीचे गाड़ दें । यह भी सास ससुर वशीकरण टोटके में से एक अद्भुत टोटका है ।
२६) सास अगर परेशान करती हो तो उन्हें सुनहरी जरी की लाल साड़ी भेंट करें ।
२७) सास बहू में संबंध सुधारने के लिए चांदी का एक चौकोर टुकड़ा बहू को अपने पास रखना चाहिए ।
२८) रात को आधी कटोरी दही ले । अब इसे एक सफेद कपड़े से ढक दें और उसके ऊपर थोड़ी राख रखे । सुबह दही को किसी मंदिर में चढ़ा दे । राख को अलग मिट्टी के मटके में इकट्ठा कर लें । ऐसा १३ दिन तक बिना नागा रोज करें । इसके बाद राख से भरे हुए मटके को किसी नदी या समुद्र में बहा दे ।
२९) अपनी और सास ससुर (Saas Sasur) की हंसती हुई तस्वीर घर के दक्षिण-पश्चिम कोने पर रखें । इस तरफ पर्याप्त उजाला रहना चाहिए ।
३०) स्नानोपरांत प्रतिदिन बहू तांबे के लोटे में जल डालें । अब इसमें थोड़ी गुड़ व गुलाबजल की कुछ बूंदे डालकर सूर्य देव को अर्ध्य दें । साथ ही साथ सुख शांति की प्रार्थना भी करें ।
३१) सास ससुर (Saas Sasur) को काबू में रखने के लिए एक अन्य उपाय है– बहू को पूर्णमासी का व्रत करना चाहिए । इसमें खीर बनाएं । चंद्रमा को दूध में थोड़ा पानी मिलाकर अर्ध्य दें । उन्हें धूप दिखाएं और खीर का भोग लगाए । उसके साथ ही साथ चंद्र देवता से ,संबंध मधुर होने की प्रार्थना करें । अब घर के सभी सदस्यों को प्रेम से खीर खाने को दे ।
३२) “अमे जाला मिलेल फले तत्र प्रवेशा ” २१ दिनों तक नियमित स्नान करने के बाद इस मंत्र का जाप करें । इसे प्रतिदिन दिन के पहले और तीसरे प्रहर मे करे ।
३३) “ओम कलीम कृष्णाय नमः ” इस मंत्र को लगातार ७ दिनों तक साथ पान के पत्तों के ऊपर पढ़े । शुक्रवार के दिन ही शुरू करें । अब अगले शुक्रवार को थोड़े से सिंदूर में पानी मिलाए । इससे एक पान के पत्ते पर सास ससुर (Saas Sasur) या दोनों का नाम लिखें । अब इसे अपने सिर से ऊपर से घड़ी की दिशा में ७ बार घुमाकर कहीं दूर फेंक दे । लगातार ७ दिनों तक इस प्रयोग को करें और आठवें दिन फल प्राप्त करें ।
सास बहू संबंध ठीक न हों तो आज करें ये उपाय
